
#शयरी क्रमांक 1.
एक ग़ज़ल तेरे लिए ज़रूर लिखूंगा,
बेहिसाब उसमें तेरा कसूर लिखूंगा !
टूट गए बचपन के तेरे सारे खिलौने,
अब दिलों से खेलना तेरा दस्तूर लिखूंगा !!
दर्द भरी शयरी, Breakup Shayari
#शयरी क्रमांक 2.
हर सपना साकार नहीं होता,
मोहब्बत का कोई आकार नहीं होता !
अरे सब कुछ हो जाता है इस दुनिया में,
मगर दोबारा किसी से सच्चा प्यार नहीं होता !!
दर्द भरी शयरी, Breakup Shayari
#शयरी क्रमांक 3.
कितना दर्द है इस दिल में लेकिन हमें एहसास नहीं होता है,
कोई थी बहुत खास पर वो पास नहीं है !
हमें उनके इश्क़ ने बर्बाद कर दिया,
और वो कहती हैं इस तरह प्यार नहीं होता हैं !!
दर्द भरी शयरी, Breakup Shayari
#शयरी क्रमांक 4.
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा,
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा !
उसने भी बहाए होंगे आंसू,
जिस दिन आपको यहाँ भेज कर खुद को अकेला पाया होगा !!
दर्द भरी शयरी, Breakup Shayari
#शयरी क्रमांक 5.
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क़ के नाम से डर जाता है दिल !
अब किसी दिलासे की ज़रूरत नहीं है,
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल !!
दर्द भरी शयरी, Breakup Shayari
#शयरी क्रमांक 6.
उसके इंतजार के मारे हैं हम,
बस उसकी यादों के सहारे हैं हम !
दुनिया जीतकर क्या करना है अब,
जिसे दुनिया से जीता था उसी से हारे हैं हम !!
दर्द भरी शयरी, Breakup Shayari
#शयरी क्रमांक 7.
सर झुका के दुआ करते हैं हम,
आप अपनी मंज़िल को पाएं !
अगर आपकी राहों में आए कभी अँधेरा,
तो खुदा रोशनी के लिए हमको जलाए !!
दर्द भरी शयरी, Breakup Shayari
#शयरी क्रमांक 8.
आँखों से आँखें मिलाकर तो देखो,
हमारे दिल से दिल मिलाकर तो देखो !
सारे जहां की खुशियाँ तेरे दामन में रख देंगे,
हमसे प्यार का इज़हार करके तो देखो !!
दर्द भरी शयरी, Breakup Shayari
#शयरी क्रमांक 8.
हर दिन से प्यारा लगता है ये खास दिन,
जिसे हम बिताना नहीं चाहते आपके बिन !
वैसे तो दिल देता हैं सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते हैं मुबारक हो जन्मदिन !!
दर्द भरी शयरी, Breakup Shayari
#शयरी क्रमांक 9.
बहुत उदास है कोई शख़्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से !
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रुठ जाने से !!
दर्द भरी शयरी, Breakup Shayari
#शयरी क्रमांक 10.
अगर तुझे चाहना गुनाह हैं तो गुनहेगार है हम,
बस एक तुझे ही छोड़कर बाकी सब से परहेजगार हैं हम !
यूं तो यकीन है मुझे मेरी मोहब्बत पर,
बस तुझसे पूछना ये है कि तेरे दिल के मालिक हैं या किराएदार हैं हम !!
दर्द भरी शयरी, Breakup Shayari
#शयरी क्रमांक 11.
तेरे किस्से किसी को कैसे सुनाऊं मैं,
तेरे जज़्बातों को कैसे दबाऊं मैं !
अब कोई पूछता है तो कह देता हूँ मुझे इश्क़ नहीं,
पर कब तक दुनिया से नजरें चुराऊं मैं !!
चल जिंन्दगी नई शुरुआत करते हैं,
जो उम्मीद दूसरों से कि वो अब खुद से करते हैं !!!
दर्द भरी शयरी, Breakup Shayari
#शयरी क्रमांक 12.
हमें आँसुओं से ज़ख्मो को धोना नहीं आता,
मिलती है ख़ुशी तो उसे खोना नहीं आता !
सह लेते हैं हर गम जब हंसकर हम,
तो लोग कहते कि हमें रोना नहीं आता !!
दर्द भरी शयरी, Breakup Shayari
#शयरी क्रमांक 13.
एक लड़का और एक लड़की बहुत प्यार करते थे,
एक दिन लड़की मर जाती है और लड़के से कहती है-
एक वादा था तेरा मेरे हर वादे के पीछे,
मिलूंगा तुझे हर गली हर दरवाजे के पीछे! बाकी सभी थे,,
एक तू ही नहीं था मेरे जनाजे़ के पीछे!!
इस पर लड़का बहुत सुंदर जवाब देता है-
एक वादा था मेरा तेरे हर वादे के पीछे,
मिलूंगा तुझे हर गली हर दरवाजे के पीछे!
अरे शायद तूने ही पीछे पलटकर नहीं देखा,,
एक और जनाज़ा था तेरे जनाजे़ के पीछे!!
दर्द भरी शयरी, Breakup Shayari
#शयरी क्रमांक 14.
मेरे दिल में ना आओ वरना डूब जाओगे,
गम के आँसु के सिवा कुछ नहीं इसके अंदर !
अगर एक बार रिसने लगा जो पानी,
तो कम पड़ जाएगा भरने के लिए समंदर !!
दर्द भरी शयरी, Breakup Shayari
#शयरी क्रमांक 15.
अपने दिल में वसा लो अपनी बाहों में भरलो,
आज जी भरके हमसे मोहब्बत करलो !!
लव शयरी, Love Sahyari