
लव शयरी की डायरी
#शयरी क्रमांक 1,
उलझकर के तेरी जुल्फों में यूँ आबाद हो जाऊं,
कि जैसे लखनऊ का मैं अमीनाबाद हो जाऊं!
मैं जमुना की तरह तन्हा निहारुं ताज़ को कब तक,,
कोई गंगा मिले तो मैं इलाहाबाद हो जाऊं!!
लव शयरी Love Shayari
#शयरी क्रमांक 2,
वो आते है आज भी मेरी कवर पर,
ये खुदा इजाज़त हो तो एक बार देखलू बहार निकल कर !!
लव शयरी Love Shayari
दर्द भरी शयरी Breakup Shayari…
#शयरी क्रमांक 3,
बारिश का मौसम है सुहानी हबाये,
बोलो… मान रही हो या किसी और को मनाये !!
लव शायरी Love Shayari
#शयरी क्रमांक 4,
हमारा मसला यह है कि शाम होते ही खुद से फरार चाहते है,
तेरे बिछड़ने से पहले ही तुमसे कह दिया था हम किसी भी शख्श को एक बार चाहते है !!
लव शायरी Love Shayari
#शयरी क्रमांक 5,
हसी का झूठा नकाब पहन कर कमाल लगती हो,
किसी टूटे हुये शायर का खब लगती हो,
दुनिया से तो छुपा लिया खुद से कैसे छुपा पाओगी इस दर्द को,
हा अब असू को रोक ले मेरी जान,
झूठे दिखावे में भी बबाल लगती हो,
पर्दा हटा कर खुद को एक तरफ़ा देख तो ले मेरी जान,
हा सच में उस खुदा ने खुद लिखी हुई वो किताब लगती हो,
बोलती नहीं हो अभी इतना तुम,
आँखे पड़ लेता हु तुम्हारी में,
इन आँखों में बोहोत खुछ देखा है मेने,
कितने गम आज भी छुपाये फिरती हो,
हसी का झूठा नकाब पहन कर कमाल लगती हो,
किसी टूटे हुए शायर का खाब लगती हो !!
दर्द भरी शयरी Love shayari
लडकियों को क्या पसंद है लडको में ?